पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के चलते सड़क के दोनों और गहरे-गहरे गड्ढे पुल की टूटी रेलिंग वाहन चालकों में रोष – रिपोर्ट : मुबीन खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

गरौठा झांसी।कस्बा के मऊरानीपुर जाने वाले मार्ग लखेरी नदी पुल कि रेलिंग टूटने की कगार पर है इसके साथ ही बरसात में हुई बारिश के कारण पुल के दोनों तरफ सडक के दोनों किनारो से मिट्टी बह जाने से सडक के दोनों ओर गहरे गढ्ढे हो गए है।
एवं पुल की मरम्मत न होने की वजह से पुल की छत में लगे सरिया भी दिखाई देने लगे हैं जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं।
जिससे सडक से गुजरने वाले वाहनों एवं राहगीरों के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बनी हुई है।
पुल के निकलते ही सडक की ऊचाई अ​धिक है सडक के दोनो ओर पीडब्ल्यू डी विभाग द्वारा सडक के कटाव को रोकने के लिए मिट्टी डाली गई थी।
लेकिन वारिश मे पूरी मिट्टी वह जाने की बजह से सडक के दोनो ओर गहरे गढ्ढे हो गए है। नगरवासियों नें उपजिला​धिकारी गरौठा को ​शिकायती पत्र देकर विभाग द्वारा दोनो ओर अविलंब मिट्टी डलवाए जाने की मांग की है।
ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके। ​
शिकायती पत्र में शैलेद्र पांचाल प्रमोद पटेल राघवेंद्र पटेल शैलू पांचाल आदि नें बरसात के पानी से क्षतिग्रस्त हो रही सडक की मरम्मरत कराए जाने की मांग की है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें