जिला एवं सत्र न्यायाधीश की मौजूदगी में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न रिपोर्ट मुबीन खान
गरोठा झांसी।कस्बा में छह माह पूर्व बार संघ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए थे जिसमें रामसेवक पाठक एवं अयूब सिद्दीकी को बराबर बराबर मत मिले थे अधिवक्ताओं की आपसी सहमति से छह माह के लिए रामसेवक पाठक बार संघ के अध्यक्ष रहे।
कल 30 जून को उनका कार्यकाल समाप्त हो जाने पर आज मंगलवार 1 जुलाई को मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश कुज्छल जिला एवं सत्र न्यायाधीश झांसी विशिष्ट अतिथि आर के वर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गरौठा रामगोपाल यादव अपर मुख्य न्यायाधीश गरौठा की उपजिलाधिकारी सुनील कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी असमा वकार की मौजूदगी में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अयूब सिद्दीकी को एल्डर्स कमेटी के वरिष्ठ अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद वर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इस मौके पर अधिवक्ताओं ने न्यायाधीशों एवं वरिष्ठ अधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर जिला जज ने कहा की बार और बेंच के बीच मधुर संबंध होने चाहिए ताकि गरीब और पीड़ित परिवारों को जल्द न्याय मिल सके।
वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष अयूब सिद्दीकी ने कहा की अधिवक्ता लोकतंत्र के एक सजग प्रहरी है उन्हें गरीबों एवं समाज के वंचितों को शीघ्र एवं सस्ता न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए जिससे समाज के शोषित पीड़ितों को न्याय मिल सके इसके साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं के हितों के लिए समर्पित रहने की बात कही।
इस अवसर पर एल्डर्स कमेटी बार संघ गरौठा ओमप्रकाश खरे रमेशचंद्र अग्रवाल पुरुषोत्तम पांडे हरिहरनाथ विदुवा भगवती गुप्ता लल्ला सोनी बहोरन सिंह सेंगर मौजूद रहे।
इसके साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।
वही अधिवक्ता पूर्व बार संघ अध्यक्ष रामसेवक पाठक ओमप्रकाश मिश्रा पुरुषोत्तम पांडे विवेक त्रिपाठी रामकिशोर दीक्षित अनिल वशिष्ठ रामचरन कुशवाहा गिरीश खरे सूरज यादव अशोक तिवारी राधेलाल वर्मा जगपाल सिंह शिवकुमार निरंजन रफीउद्दीन सिद्दीकी विनीत पटसारिया प्रदीप अडजरिया निशिकांत अग्रवाल विवेक कुमार त्रिपाठी अमित प्रताप सिंह राकेश व्यास अवधेश परिहार राजपाल सिंह रविंद्र सिंह यादव राघवेंद्र दुबे अख्तर सिद्दीकी मोहनलाल वर्मा अमित प्रताप सिंह दीपेश मिश्रा रसना उर्फ रेनू ठाकुर अश्विनी नामदेव संतोष नामदेव जयनिधि मिश्रा शिवम मिश्रा रामू सिंह सेंगर चेतन दुबे अशोक कुमार यादव अवधेश विश्वकर्मा सुधीर मोदी संजय रिछारिया आनंद सोनी अनुज सोनकिया महेंद्र कुशवाहा लखन सिंह कुशवाहा किशन सोनी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता कस्बा के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ककरबई थानाध्यक्ष विनय कुमार साहू पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सियाशरण रिछारिया ने किया।
अंत में एडवोकेट राघवेंद्र दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
