गरौठा झांसी।आज शनिवार को सुबह हुई लगातार 2 घंटे झमाझम बारिश से कस्बा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालाब बन गया है।
लगभग 1 वर्ष पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से सीसी सड़क डाली गई थी लेकिन सड़क बनाने वाले ठेकेदार के द्वारा सड़क के दोनों तरफ नालियां नहीं बनाई गई थी जिस कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ लोगों के घरों में भी बारिश का पानी भर जाता है।
जिससे आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
झमाझम बारिश से लोगों को तपती गर्मी से राहत तो मिली लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल भराव से परिसर में चारों पानी भर गया और अस्पताल के साथ-साथ आवास परिसर में भी पानी घुस गया जिससे डॉक्टर और स्टाफ को अपने आवासों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
वही ज्यादा जलभराव होने के कारण मरीजों को दवाई लेने के लिए अस्पताल में पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ मरीजों एवं आसपास रहने वाले लोगों को जलभराव की समस्या से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जल निकासी को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे कि अस्पताल में बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो।
