मारकुआ के प्रसिद्ध पिपलेश्वर महादेव मंदिर में समाजसेवी राम जी परिहार का जन्मदिन मनाया गया – रिपोर्ट : मुबीन खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

गरौठा झांसी।ग्राम मारकुआं में शंकर गढी पर स्थित प्रसिद्ध पिपलेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में रविवार को समाजसेवी भाजपा नेता प्रतिपाल सिंह उर्फ रामजी परिहार का जन्मदिन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
जन्म दिन के अवसर भोपाल मध्यप्रदेश से आये कलाकारों द्वारा बहुत ही मधुर ध्वनि में संगीतमय सुन्दर काण्ड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया सुन्दर काण्ड की चौपाइयों पर हनुमानजी बने कलाकार के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया रात्रि आठ बजे केक कटते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया जो देर रात तक चलता रहा इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा भाजपा नेता कुंवर प्रतिपाल सिंह परिहार राम जी परिहार को गदा भेंट की गयी तथा लोगों द्वारा उनकी दीर्घायु होने की कामना की गयी बधाई देने वालों में मुख्य रूप से एम एल सी आर पी निरंजन अभिषेक राजावत डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा विक्रम सिंह तोमर मऊरानीपुर, चन्द्रभान सिंह परमार गुढा जीतू फौजी सन्तोष सिंह राजावत मारकुआं राजेन्द्र टिंचू परिहार मनीष दाऊ हैवतपुरा एवं पत्रकार राजकुमार मिश्रा राजेंद्र बुंदेला हेमंत यादव मुबीन खान राजकुमार तिवारी सुरेंद्र तिवारी विपिन कुमार संजय रिछारिया सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग तथा नेता गण मौजूद रहे।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें