गरौठा झांसी।तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम खडैनी निवासी सुरेश चंद्र तिवारी पूर्व सचिव ने तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया खडैनी साधन सहकारी समिति को वर्ष 2018-19 में दलहन तिलहन के अंतर्गत मूंगफली चना मसूर सरसों की खरीद हेतु शासन द्वारा आदेशित किया गया था।
जिसके परिपालन में सचिव सुरेश चंद्र तिवारी द्वारा खरीद की गई थी।
जिला प्रबंधक पीसीएफ झांसी बार-बार कमीशन मांगने पर नहीं दिया गया कमीशन 31,75 लाख रुपए शेष पाना है।
प्रार्थी ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द प्रबंधकिय खाता संख्या में पैसे डलवाने की मांग की जिससे कर्मचारीयों का वेतन मिल सके।
