स्विफ्ट कार हादसा – छह घायल, एक की हालत नाजुक
“झांसी के मोठ कोतवाली इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर—भांडेर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ग्वालियर की ओर जा रही स्विफ्ट कार खाई में जा गिरी, जिसमें आधा दर्जन से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस ने घायलों को आनन-फानन में मोठ ट्रामा सेंटर पहुंचाया,
जहां हालत बिगड़ने पर तीन को झांसी रेफर करना पड़ा। परिवार हमीरपुर के महेरा गांव से ग्वालियर जा रहा था—इलाज की उम्मीद में निकले थे, मगर रास्ता दर्द बन गया।” “गाड़ी में थे तीन पीढ़ियों के लोग—दादा-दादी, बेटा-बहू और मासूम बच्चे…लेकिन गाड़ी क्या थी—तेज रफ्तार की एक भूल और दर्द का ज़िंदा सबूत। 65 साल के परमेश्वरी दयाल, 60 साल की कौशल्या देवी, 38 साल का जयप्रकाश, उनकी पत्नी वंदना, 10 साल की बेटी आन्या और 7 साल का आरुष—
सभी सवार थे इस सफेद स्विफ्ट में। गाड़ी असंतुलित हुई…और सीधे खाई में जा गिरी।
जहां कभी उम्मीद थी, अब वहाँ चीखें थीं। सूचना मिलते ही मोठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी और डायल 112 मौके पर पहुंचे। टूटे-फूटे जिस्मों को एंबुलेंस में लादा गया, और भर्ती किया गया मोठ ट्रामा सेंटर में। मगर हालत बिगड़ती रही… तीन घायलो को झांसी रेफर करना पड़ा। गाड़ी का शीशा टूटा, परिवार का सपना भी। ये हादसा एक और सवाल बनकर खड़ा है—क्या हमारी सड़कें महज़ खतरों की पगडंडियाँ हैं? या फिर तेज़ रफ्तार और लापरवाही का अंजाम?”
