गुरसराय झांसी।नगर के निवासी सुनील कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद ने तहसील समाधान दिवस में जानकारी देते हुए बताया कि आराजी नंबर 1981 और 1982 का उपयोग कॉलेज की मान्यता के लिए किया गया है जबकि उपरोक्त आराजी नंबर की जमीन उनके और उनके भाई राम शंकर मोदी आदि परिवार जन की जमीन है।
जबकि उपरोक्त आराजी नंबर पर विद्यालय प्रबंधन का कोई भी स्वामित्व नहीं है विद्यालय प्रबंधन ने जिला विद्यालय निरीक्षक को गुमराह करते हुए उपरोक्त आराजी नंबर की खतौनी लगाकर कॉलेज की मान्यता ले रखी है।
पिछले कई सालों से कॉलेज में निर्माण कार्य नहीं होने से कॉलेज की कक्षाएं प्रयोगशाला आदि जर्जर हालत में होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसमें छात्रों को जान माल का नुकसान हो सकता है।
कॉलेज के पास खुद खेल का मैदान भी नहीं है प्रार्थी इससे पहले जिला विद्यालय निरीक्षक झांसी को शिकायती पत्र भेजकर इस मामले में अवगत करा चुका है 40 दिन गुजरने के बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
प्रार्थी ने जिला अधिकारी से इंटर कॉलेज की फर्जी तरीके से मान्यता लेने के मामले में जांच कर मान्यता रद्द करने के साथ ही कड़ी कार्यवाही की मांग की।
