झाँसी पुलिस से सीधी भिड़ंत – मुठभेड़ में बदमाश घायल, तमंचा-रुपया बरामद..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झाँसी पुलिस से सीधी भिड़ंत – मुठभेड़ में बदमाश घायल, तमंचा-रुपया बरामद

झाँसी में कानून तोड़ने वालों को अब माफ़ी नहीं… क्योंकि पुलिस अब सिर्फ़ खाकी नहीं, चेतावनी बन चुकी है। चिरगांव में पुलिस और स्वॉट टीम की एक्शन से भरपूर मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश के पास से तमंचा, बिना नंबर की बाइक और चोरी के हज़ारों रुपये बरामद हुए हैं। रिपोर्ट देखिए—

झाँसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में जब पुलिस ने गुरसराय रोड पर डबरा मोड़ पर चेकिंग की, तो एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया… लेकिन जवाब मिला गोलियों से। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की… और बदमाश सरकार सिंह पुत्र रम्मू बहेलिया, उम्र लगभग 20 वर्ष, गोली लगने से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सरकार सिंह के पास से 315 बोर का तमंचा, चोरी के 25 हज़ार रुपये और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई,
इस बदमाश पर पहले से तीन संगीन मामले दर्ज हैं — चोरी, हथियार, और आपराधिक साज़िश से जुड़े। पुलिस उसे पहले से वांछित मान रही थी। इससे पहले उसके दो साथी — नैना बहेलिया और एक नाबालिग — गिरफ्तार हो चुके हैं।
झाँसी पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया है — अपराधी चाहे जितना भी चालाक हो… उसका ठिकाना या तो सलाखों के पीछे होगा या अस्पताल के अंदर।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें