फिरौती के 25 लाख के लालच में रची थी मासूम के अपहरण की साजिश, 25 हजार का इनामी आरोपी स्कॉर्पियो समेत दबोचा गया
यूपी के कौशाम्बी सैनी थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय मासूम के अपहरण की सनसनीखेज वारदात का मास्टरमाइंड आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फिरौती के रूप में 25 लाख रुपये वसूलने की मंशा से अंजाम दी गई इस वारदात में नामजद 25 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त अरविन्द यादव उर्फ अभिषेक यादव को पुलिस ने मंगलवार को मंझनपुर-सिराथू मार्ग पर नगियामई मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से स्कॉर्पियो, दो तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि 5/6 अप्रैल की रात थाना सैनी के ग्राम कमासिन पहाड़पुर से एक नाबालिग बच्चे का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। घटना को अंजाम देने के बाद अगले ही दिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुठभेड़ के दौरान तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया था।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए थे, जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की थीं।
पूछताछ में अरविन्द यादव ने चौंकाने वाले खुलासे किए। खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताने वाले अरविन्द यादव ने बताया कि अपहृत बच्चे का पिता भारतलाल विश्वकर्मा पहले उसकी मदद लेता था और उन दोनों के बीच जमीन की खरीद-फरोख्त का लेन-देन भी हुआ था। इसी भरोसे को तोड़ते हुए अरविन्द यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर फिरौती के लिए मासूम के अपहरण की साजिश रची।
अरविन्द यादव ने बताया कि भारतलाल की कुल 3 बीघा 4 बिस्वा जमीन में से उसने 8 बिस्वा खरीदी थी, और शेष जमीन को गुड्डू व विपिन केशरवानी को करीब 80 लाख रुपये में बिकवाया था। इसी लालच में आकर उसने फिरौती की योजना बनाई। खुद को मामले से अलग दिखाने के लिए उसने अपनी बहन के देवर गुड्डू यादव को योजना में शामिल किया और उसके जरिये सुभाष, अमित व शिवबाबू जैसे अन्य लोगों को जोड़ा।
घटना वाले दिन सभी आरोपी असलहों से लैस होकर स्कॉर्पियो, मोटरसाइकिल और कार से पीड़ित के घर पहुंचे। गुड्डू व सुभाष ने मासूम को घर के अंदर से उठाया और उसे कार में बैठाकर फरार हो गए। अरविन्द पीछे से स्कॉर्पियो से भाग निकला ताकि संदेह न हो। लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सक्रियता के चलते फिरौती की योजना नाकाम हो गई।
अरविन्द की गिरफ्तारी के साथ ही इस चर्चित अपहरण कांड में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। अब तक कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द यादव को कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस की टीमें अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
