सेंट्रल नोएडा
*ऑनलाइन मंगाया वेज बिरयानी निकला चिकेन बिरयानी* वेजिटेरियन युवती ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप ,
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
वीडियो में युवती ने आरोप लगाया नवरात्रों में जानबूझकर भेजा गया चिकेन बिरयानी, ऑर्डर के बाद रेस्टोरेंट हो गया था बंद किसी ने नही उठाया फोन ,
युवती का आरोप वेज बिरयानी समझ दो तीन चम्मच खा लिए चिकेन बिरयानी ,युवती वायरल वीडियो में रोती हुई बोली मैं प्योर वेजिटेरियन हूं ,
युवती बोली ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ऐप स्विगी से किया था ऑर्डर,लखनवी कबाब पराठा नामक रेस्टोरेंट से किया था वेज बिरयानी ऑर्डर,बीते चार अप्रैल की बताई जा रही घटना,
थाना बिसरख इलाके का मामला।
