Jhansi : कमजोर दिल वाले ना देखें, रूह को कपा देने वाली खबर, 7 सेकंड का वीडियो, जिंदगी से मौत का सफर.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रक की चपेट में आया युवक, दर्दनाक मौत का वीडियो वायरल…

जनपद के बबीना थाना क्षेत्र के बीएचईएल चौकी अंतर्गत आरा मशीन इलाके से दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महज़ 7 सेकेंड का यह वीडियो, लेकिन रूह कांप उठेगी देखकर! रात करीब 10 बजे का वक्त… सड़क पर लगा हैंडपंप… और उसके पास धीमे-धीमे कदमों से चलता एक युवक।

लेकिन तभी… एक ट्रक आता है, अपनी सामान्य रफ्तार में… और चंद पलों में जो होता है, वो किसी भी देखने वाले को झकझोर देगा। युवक अचानक ट्रक के पिछले पहिए के नीचे छलांग लगा देता है। पल भर में सब खत्म। ट्रक उसे कुचलता हुआ आगे बढ़ जाता है… और ज़िंदगी खत्म।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि हादसा बेहद रहस्यमय अंदाज़ में हुआ। क्या यह कोई आत्मघाती कदम था? क्या युवक नशे में था? या फिर किसी गहरी साजिश का शिकार?

बबीना थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि यह दर्दनाक घटना रात करीब 10 बजे घटी। मृतक की उम्र तकरीबन 35 साल बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। वह कौन था? कहां से आया था? अभी तक किसी को कुछ नहीं पता।

सोशल मीडिया पर छवि वायरल कर पहचान के प्रयास तेज़, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरा इलाका सदमे में है, वीडियो देखकर हर कोई सन्न है।
सवाल कई हैं, जवाब अभी बाकी हैं…
जुड़े रहिए, हम लाएंगे हर अपडेट सबसे पहले!

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें