हरदोई शाहाबाद क्षेत्र के आगमपुर में खड़ी गेहूं की फसल में लगी भीषण आग
किसानों की गेहूं फसल सेकड़ो बीघा जलकर हुई राख किसानों ने ट्रैक्टर से जुताई कर फसल बचाने का किया प्रयास अभी तक प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान, दमकल विभाग द्वारा सूचना के आधार पर दी जा रही अग्निशामक यंत्र द्वारा अत्यंत प्रयास के बाद आग पर पाया गया मौके पर पुलिस विभाग सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद,
शाहबाद क्षेत्र में दमकल विभाग की एक गाड़ी हजारों किसानों की लाखों बीघा जमीन क़ो आग पर कैसे काबू कर पाएंगी, राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर वायरल किसानों का इस घटना को देखकर रो-रो कर बुरा हाल मुआवजे के लिए लगाने पड़ेंगे हजारों चक्कर खुद के घरों में पड़ेगा अनाज का आकाल
