पति को था पत्नी के आशिक से हत्या कर ड्रम में भरने का डर, पति ने पत्नी ने साथ मिलकर आशिक की कर दी हत्या….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पति को था पत्नी के आशिक से हत्या कर ड्रम में भरने का डर, पति ने पत्नी ने साथ मिलकर आशिक की कर दी हत्या

 

अमरोहा

इन दिनों मेरठ में आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या का मामला सुर्खियों में है और खबर को लेकर जहां कही भी पति पत्नी के बीच कोई तीसरा व्यक्ति दखल दे रहा है तो सीधा मेरठ की मुस्कान ओर उसके आशिक पर ध्यान जाता है लेकिन अमरोहा में पत्नी के आशिक से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के खिलाफ कर दिया ओर पत्नी से मिलकर उसके आशिक की हत्या कर दी पति को डर था कि कही पत्नी ओर उसका आशिक उसकी हत्या कर ड्रम में ना डाल दे

 

मामला अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव में दो दिन पूर्व कोशिंदर का शव मिला था पुलिस पुलिस की कई टीम खुलासे के लिए लगाई गई थी पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज,सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने मृतक कोशिंदर की प्रेमिका व उसके पति ओर साले को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मृतक कोशिंदर के जमुना देवी से करीब दो वर्ष से अवैध संबंध थे जिसका पता जमुना देवी के पति को चल गया था जमुना देवी मृतक से संबंध बनाने के लिए मना कर रही थी लेकिन मृतक कोशिंदर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था जमुना देवी ओर उसके पति वीरपाल ने कोशिंदर की हत्या की योजना बनाई ओर पत्नी से कोशिंदर को बुलाकर दोनों ने मिलकर कोशिंदर की हत्या कर दी जिसके बाद अंधेरा होने पर पति वीरपाल ने अपने साले की मदद से मोटर साइकिल पर लाश लेकर सड़क किनारे डाल दिया था मीडिया के सवाल पर हत्यारोपी वीरपाल ने बताया कि पत्नी के प्रेमी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और वीरपाल के दिल में डर बना हुआ था कि कही मेरठ की मुस्कान उसके आशिक सौरभ की तरह मिलकर पत्नी ओर उसका प्रेमी मुझे मारकर ड्रम में ना भर दे वीरपाल ने पत्नी को पहले उसके आशिक के खिलाफ किया ओर दोनों ने साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी को ही मौत के घाट उतार दिया इस हत्या में वीरपाल ओर पत्नी ने अपने रिश्तेदार का भी सहारा लिया पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा करते तीनों को जेल भेज दिया है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें