जमीन विवाद में चले लाठी-डंडे, एक पक्ष के तीन घायल, दो जिला अस्पताल रेफर.
बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरहर में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के चलते जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर डूमरहर निवासी मुहम्मद गफ्फार घर साहबान खान पुत्र अलीम खान, सहनवाज पुत्र अलीम खान,सद्दीकशेख पुत्र जमालुद्दीन उस्मान पुत्र सद्दीक शेख ने लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।जिसमें मु गफ्फार 28 वर्ष पुत्र हनीफ खान, सदिक्कुनिशा 45 वर्ष पत्नी हनीफ खान,रफीक खान 60 वर्ष पुत्र खुदा बक्स निवासी बुरी तरह घायल हो गए घटना के बाद डायल-100 की मदद से परिजन घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गए। गम्भीर रुप घायल मु गफ्फार और सदिक्कूनिशा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि डुमरहर गांव में मारपीट हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों क शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। अस्पताल से मेमो आने के बाद आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
