युवक का शव मिलने से सनसनी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

युवक का शव मिलने से सनसनी

फिरोजाबाद के नगला दहल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई! मृतक चूड़ी कारीगर था! परिजनों का आरोप है कि युवक को फांसी लगाकर मारा गया है! मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है !

थाना उत्तर क्षेत्र के नगला दखल के पीछे बालू गिट्टी की टाल के पास नगला दखल निवासी बबलू पुत्र छम्मन लाल उम्र 22 वर्ष जाति जाटव का मिला! बबलू 2 भाई थे जिनमें मृतक बड़ा था, मृतक चूड़ी जुड़ाई का काम करता था, पिता भी चूड़ी जुड़ाई का काम करता है।बुधवार शाम को 6 बजे निकला था घर से, परिवारजनों का आरोप फांसी लगा कर मार डाला है।युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है! उनकी मांग है कि जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की जाय! मौके पर पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया ओर जांच पड़ताल शुरू कर दी!

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें