गंगा नदी में किशोर डूबा, बचाने के लिए कुंड परिवार के लोग दुबे स्थानीय लोगों ने बचाया किशोर लापता…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 नदी में किशोर डूबा

मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर घाट का मामला।
किशोर को बचाने में 4 परिजन भी डूबने लगे।
स्थानीय लोगों ने डूब रहे 4 परिजनों को बचाया।
गंगा घाट पर धार्मिक कार्यक्रम में परिजनों संग गया था किशोर।

खबर गाजीपुर से है।जहाँ एक किशोर गंगा नदी में डूब गया।घटना मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर घाट की है।गंगा नदी में डूब रहे किशोर को बचाने में उसके 4 परिजन भी नदी में डूबने लगे।चीख पुकार सुनकर घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने डूब रहे 4 परिजनों को तो सुरक्षित बचा लिया,लेकिन किशोर को नदी से नही निकाला जा सका।बताया जा रहा है कि किशोर अपने परिजनों के साथ गौसपुर गंगा घाट पर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था।बेल पथार गांव के रहने वाले उपेंद्र विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रम के लिए गौसपुर गंगा घाट पर गए थे,इसी दौरान उनका 15 वर्षीय पुत्र रौनक गंगा में नहाते वक्त डूबने लगा।उपेंद्र और परिवार के अन्य तीन सदस्य उसे बचाने के लिए नदी में कूदे,लेकिन सभी परिजन डूबने लगे।चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगो ने डूब रहे 4 परिजनों को किसी तरह बचा लिया,लेकिन नदी में डूबे रौनक को नही निकाला जा सका।

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें