हादसे को न्योता दे रहा सड़क पर खुला नाले का जाल – रिपोर्ट : मुबीन खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

गुरसराय झाँसी।नगर के पाएगा मुहल्ला में सड़क के बीचों-बीच एक नाले का जाल काफी दिनों से खुला हुआ पड़ा है।तथा दो जाल अत्यधिक क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं।इस गली में कई वाहनों का आवागमन होता रहता है।सुबह से शाम तक वाहन निकलते है।वहीं घनी बस्ती होने के कारण बच्चे भी खेलते कूदते हैं,तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।इस सम्बन्ध में मुहल्ला वासियों ने बताया कि इस गड्ढे में कई बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं,व कई बाइक चालक तो गिरते गिरते बचे।अगर ऐसे ही कई दिनों तक गड्ढा खुला पड़ा रहेगा,तो बड़ा हादसा हो सकता है।सड़क पर गड्ढे के कारण दुर्घटनाओं की हमेशा आशंका बनी रहती है।यहां आए दिन वाहन चालक असंतुलित हो जाते है।सबसे ज्यादा घटनाएं रात में होती है।इसका एक कारण अंधेरे में गड्ढे का दिखाई नहीं देना है।कस्बे के जागरूक लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से जल्द से जल्द जाल लगवाएं जाने की मांग की है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें