बेजुबान पक्षियों की जिंदगी बचाने के लिए सभी करें प्रयास समाजसेवी अंकु जैन रिपोर्ट मुवीन खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बेजुबान पक्षियों की जिंदगी बचाने के लिए सभी करें प्रयास समाजसेवी अंकु जैन रिपोर्ट मुवीन खान

झांसी के चिरगांव नगर में पहल फाउंडेशन ने पक्षियों के लिए आमजन से अपने घरों की छतों बालकनी एवं पेड़ों पर मिट्टी के बर्तनों में पक्षियों को नियमित रूप से दाना पानी रखने की अपील की जिससे इस भीषण गर्मी में प्यासे पक्षियों को पीने के लिए पानी मिल सके।
अभी कुछ दिनों पहले गरौठा क्षेत्र के सिंगार गांव में सैकड़ो की संख्या में तोता पक्षियों की मौत हो गई थी इसका कारण अभी तक स्पष्ट तो नहीं हो पाया है। लोगों के आंगन घरों एवं पेड़ों पर रहने वाली गौरैया चिड़िया 5G और 4G नेट की रेडिएशन की वजह से विलुप्त होने की कगार पर है।
इन टावरों की रेडिएशन का काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा है इसके कारण उनकी मृत्यु भी हो रही है।
उनको बचाने के लिए हम एक कदम उठा सकते हैं।
लू के थपेड़ों से बेहाल इंसान तो छांव और शिकंजी ढूंढ ही लेता है, मगर बेचारे परिंदे कहां जाएं? शहर की छतों पर पेड़ों की डालियों पर बैठी चिड़ियां प्यास से बेहाल हैं।
पर सवाल ये है क्या हम सिर्फ खबरें पढ़ते रहेंगे या परिंदों की प्यास बुझाने के लिए कुछ करेंगे भी।
इस भीषण गर्मी में पक्षियों को बचाने के लिए यह कदम उठाया है पहल फाउंडेशन ने पक्षियों के लिए जिसमें पहल फाउंडेशन के द्वारा कब्रिस्तान में जाकर प्यासे परिंदों के लिए पेड़ों की टहनियों पर मिट्टी से बने बर्तन को टांग कर उनमें पानी भर दिया गया है जिससे प्यासे परिंदे अपनी प्यास को बुझा सके
आप भी बन सकते हैं इन नन्हे पंखों के फरिश्ते!
बस एक छोटे से मिट्टी का बर्तन पेड़ों की टहनियों या छत या बालकनी में रख दें और रोज़ उसमें साफ़ पानी भरें के साथ ही खाने के लिए दाना की व्यवस्था भी करें यकीन मानिए जब कोई प्यासा पक्षी आपके दिए पानी से अपनी जान बचाएगा तो उसके आंखों में जो शुक्रिया होगा वो किसी मेडल से कम नहीं।
पहल फाउंडेशन पिछले लगभग 6 वर्षों से लगातार गर्मियों में प्यास परिंदों के लिए पानी का इंतजाम और जानवरों के लिए भी जगह-जगह टंकियां रखवा कर उनमें पानी भर देते हैं ताकि गर्मियों में यह बेजुबान अपनी प्यास को बुझा सके।
पहल फाउंडेशन का साथ देने के लिए नगर के गणमान्य लोग कब्रिस्तान पहुंचे जिसमें चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे पहल फाउंडेशन संस्थापक निखिल दिवेदी समाजसेवी आनंद जैन जोंटी अंकू, गौरव गुप्ता Dr बेग याकूब खान मुनव्वर खान,निखिल चतुर्वेदी: अमर प्रजापति प्रशांत संतवाणी रावल संतवाणी धीरेंद्र प्रजापति शाहरुख खान अनस खान सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें