झांसी में मुठभेड़ – 25 हज़ार का इनामी बदमाश के पैर मे लगी गोली….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झांसी में मुठभेड़ – 25 हज़ार का इनामी बदमाश के पैर मे लगी गोली….

झांसी की सड़कों पर अब कानून का शिकंजा और कसता जा रहा है। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति की अगुवाई में पुलिस की ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ मुहिम अपराधियों के होश उड़ा रही है। ताज़ा मामला मोठ थाना क्षेत्र का है, जहां 25 हज़ार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।

ये झांसी है… अब यहां जुर्म की रात लंबी नहीं होती… क्योंकि पुलिस की गोलियां अब निशाने पर चलती हैं।मोठ गुरसराय रोड पर संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई… लेकिन उसने जवाब में चलाया फायर… और भाग निकला जंगल की ओर…मगर पुलिस ने भी दिखा दिया कि अब कानून सिर्फ वर्दी में नहीं, बंदूक की गोली में भी उतर चुका है… जवाबी फायरिंग में अपराधी के पैर में गोली लगी और वहीं ढेर हो गया…बाइक बिना नंबर की… और उस पर रखी थी चोरी की बैटरी… पास से मिला एक तमंचा… एक जिंदा कारतूस… और दो खोखा…पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम बताया – भूपेंद्र… प्रेम नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला वताया…बदमाश के ऊपर रक्सा थाने में पहले से 25 हज़ार का इनाम घोषित और मोठ थाने में दर्ज है, इस पर बैटरी चोरी का मुकदमा… यानी जुर्म की चेन लंबी है… लेकिन अब अंत पास है…झांसी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा मुहिम में अब तक कई अपराधी या तो सलाखों के पीछे हैं या अस्पतालों में पड़े हैं। अब हालात साफ़ हैं – या तो कानून का पालन करो… या गोली खाओ। आगे देखते हैं कितने और बदमाश इस ‘लंगड़ा’ मुहिम की गिरफ्त में आते हैं।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें