झांसी बना अवैध खनन माफियाओं का गढ़ रिपोर्ट मुबीन खान
आपको बताते चलें कि हमीरपुर जिले के,टोला खंगारन ग्राम में रामकुमार सिंह के नाम खण्ड संख्या 06 बालू खनन पट्टा जारी है जिसका क्षेत्रफल 32.11 एकर है। प्रतिबंधित मशीनों एवं नदी की जलधारा को भी परिवर्तित कर अपनी सीमा से बाहर झांसी जिले की सीमा से अवैध खनन कर रहे हैं। समझ में नहीं आता कि एन जी टी नियमावली में साफ निर्देशित किया गया है कि बडी बडी पोकलैंड मशीनों, नदी का किनारा, नदी तल की गहराई एवं जलधारा से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। खनन माफिया ठीक इसके विपरीत कार्य कर रहे हैं।जिला झांसी में तो खनन माफियाओं ने हद ही पार कर दी। हमीरपुर जिले में हुए खनन पट्टेधारक झांसी जिले की सीमा से लगातार अवैध खनन कर रहे हैं सूत्रों की माने तो सभी आला अधिकारी सिस्टम में लगे हुए हैं यह बात साबित भी हो रही है कि लगातार इलेक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं यूटूवर खबरें प्रकाशित कर रहे हैं लेकिन किसी भी तरह से अवैध खनन पर जिले के आला अधिकारी लगाम नहीं लगा पा रहे हैं । खनन माफियाओं को सिर्फ अपनी कमाई से मतलब है पर्यावरण और भौगोलिक स्थिति से कोई परवाह नहीं है इन्ही कारणों से आज के समय प्रकृति में अनेकों प्रकार की हलचलें होती हैं जिसमें आम जन मानस की जान एवं करोड़ों रुपए का नुकसान होता है पर इससे जिम्मेवार अधिकारीयों को कोई फर्क नहीं पड़ता। यह कार्यशैली प्रकृति और जन मानस के लिए सही नहीं है । तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नदी का किनारा, गहराई एवं बडी बडी पोकलैंड मशीनें मानक के विपरीत हैं फिर भी दबंगई से हो रहे खनन कार्य।
हम तो कलमकार हैं हम तो सिर्फ़ शासन प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं कार्यवाही सम्बंधित अधिकारी ही कर सकते हैं। अभी तक तो कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई ।
