बहुजन समाज पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने अग्निकांड पीड़ितों से की मुलाकात
बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल झांसी मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी रविकांत मौर्य के नेतृत्व में मोंठ तहसील के ग्राम देंगुवा (शाहजहांपुर) पहुँचा। यहां उन्होंने पराली जलने से हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल झांसी मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी रविकांत मौर्य, अमित वर्मा और संतोष राज वर्मा के नेतृत्व में देंगुवा गांव पहुंचा। ग्रामवासियों के अनुसार, पराली जलने से लगी आग ने देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भयावह अग्निकांड में ग्रामीणों की आजीविका का साधन, पशु और जरूरी सामान जलकर राख हो गया। प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर पहुँचकर पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। रविकांत मौर्य ने कहा कि पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रशासन से संपर्क किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले के उच्च अधिकारियों से मिलकर पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा दिलाया जाएगा। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश अहिरवार, मेवालाल प्रधान, उत्कर्ष साहू, सरदार सिंह, महाराज सिंह पाल, प्रशांत राजपूत, केके सर, पंकज साहू, राहुल राजा और प्रशांत पहाड़ी समेत कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगर जल्द मुआवजा नहीं दिया गया तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
