झांसी में अवैध असलहा गैंग का पर्दाफाश” “पुलिस मुठभेड़ में गैंग सरगना गिरफ्तार..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झांसी में अवैध असलहा गैंग का पर्दाफाश | पुलिस मुठभेड़ में गैंग सरगना गिरफ्तार

झांसी में पुलिस ने अवैध असलहों की काली दुनिया का एक और पन्ना फाड़ दिया है। चिरगांव थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक खतरनाक गैंग के सरगना को दबोच लिया है। असलहों के जखीरे और बेशुमार गोलियों के साथ इस सरगना की गिरफ्तारी से कई राज खुलने की उम्मीद है। रात का सन्नाटा… गश्त पर निकली चिरगांव पुलिस… और तभी संत बेहटा मोड़ पर बाइक सवार दो संदिग्ध युवक नजर आते हैं। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन जवाब में मिला गोलियों का शोर। मुठभेड़ हुई, और आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया शाहरुख राईन को—चिरगांव के करईयनपुरा का रहने वाला और अवैध असलहा तस्करी गैंग का सरगना। उसके पास से बरामद हुए – 315 बोर के चार अवैध देशी तमंचा, एक अद्दी तमंचा 315 बोर, एक देशी तमंचा 303 बोर, एक देशी रिवाल्वर 32 बोर, दो देशी तमंचा 315 बोर, एक अद्दी देशी तमंचा 315 बोर और तलाशी ली तो उसके पास से एक धोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस 315 बोर, असलहा बनाने के उपकरण, दो मोबाइल फोन और बदमाशो के पास से बरामद हुई बाइक, लेकिन उसका साथी कार्मेंद्र यादव उर्फ केडी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, गैंग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सरगना को कोर्ट में पेश किया गया है। अब देखना है कब तक केडी भी सलाखों के पीछे पहुंचता है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें