श्रमिक दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रिपोर्ट मुबीन खान
गुरसराय झांसी।आज दिनांक 01/05/2025 को श्रमिक दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भसनेह पौधाशाला में किया गया।
शिविर में इटोरा बड़वार व आसपास ग्रामो के श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इसके साथ ही उनको निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया।
श्रमिक दिवस के अवसर पर घनश्याम को क्षेत्रीय वन अधिकारी गुरसराय आर एस दिवाकर द्वारा साल उड़ाकार एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से रामेश्वर जी CHO देवेंद्र सिंह उप क्षेत्रीय वन अधिकारी गुरसराय रामदास उप क्षेत्रीय अधिकारी गुरसराय नरेश कुमार कुशवाहा उप क्षेत्रीय वन अधिकारी गुरसराय भागीरथ कुशवाहा वन दरोगा सुरेश चंद राजपूत साहब सिंह सहित महिला श्रमिक व पुरुष श्रमिक उपस्थित रहे।
