प्राइवेट स्कूल की मनमानी, कर रहे अवैध उगाही…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्राइवेट स्कूल की मनमानी, कर रहे अवैध उगाही।

जनपद बिजनौर में स्कूल और कॉलेज के प्रबंधक शिक्षा माफियाओं की तरह काम कर रहे हैं। पहले जहां कोर्स, यनिफार्म के नाम पर मनमानी की जाती थी तो वही अब छात्रों की मार्कशीट देने के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है। अगर कोई इसका विरोध करता है तो कॉलिज स्टाफ उसके साथ अभद्रता करता है। इस बात की शिकायत जब कॉलेज के प्रिंसिपल से की तो उन्होंने पूरे शिक्षा विभाग को ही रिश्वतखोर बता डाला।

धामपुर नगीना मार्ग स्थित जेके मॉडर्न अकादमी स्थित है। जहां” एलएलबी ” का कोर्स भी कराया जाता है बरेली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड इस स्कूल में छात्रों से अवैध उगाई करने का मामला प्रकाश में आया है आरोप है की एलएलबी पास करने वाले छात्रों को मार्कशीट नही दी जा रही। जिससे छात्रों को आगे की पढ़ाई में मुश्किल आ रही है। जो छात्र अपनी मजबूरी कॉलिज स्टाफ को बताते है तो उनसे मार्कशीट में कमी होना और उसे ठीक कराने के नाम पर अवैध रूप से 1500 रुपये मांगे जा रहे है। जो लोग इसका विरोध करते है कॉलिज स्टाफ उनसे बतमीजी करता है। कुछ अभिवको ने इस रिश्वतखोरी की शिकायत जब कॉलेज के प्राचार्य शकील अहमद से की गई तो उन्होंने न केवल बरेली युनिवर्सिटी को बल्कि पूरे शिक्षा विभाग को ही रिश्वतखोर बता डाला।

 

धामपुर निवासी राजकुमार सिंघल का पुत्र हानि सिंघल ने भी इसी कॉलिज से पढ़ाई की है। कॉलेज के कर्मचारियों ने उसकी अंकतालिका नही दी तीन माह बीत जाने पर जब हानि सिंघल ने अपनी मार्कशीट मांगी तो युनिवर्ष्टि में खर्चे के नाम पर स्टाफ ने 1500 रुपये की रिश्वत मांगी। हालांकि हानि सिंघल के रुपये दिए जाने के बाद भी अभीतक उसको मार्कशीट नही दी गयी है।

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें