पत्नी ने मारकर नीले ड्रम में भरने की दी धमकी, पति ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
लखीमपुर खीरी में भी नीले ड्रम में मारकर भरने की धमकी का मामला सामने आया है। अब खीरी में भी नीले ड्रम का ख़ौफ़ साफ़ नजर आ रहा है।दरअसल ये पूरा मामला लखीमपुर सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां आशीष गुप्ता नाम के युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जान से मार देने के बाद नीले ड्रम में भरकर फेंक देने की धमकी के चलते एसपी खीरी से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लीजिए।आशीष गुप्ता ने बताया कि मेरी पत्नी आए दिन मुझसे लड़ती झगड़ती रहती है और अन्य युवक से उसके संबंध भी है।जिसको लेकर नीले ड्रम में मारकर भर देने की धमकी भी देती रहती है।
