पूर्व सांसद राजवीर सिंह का कबड्डी वीडियो वायरल
बड़ी खबर एटा से है, जहाँ पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया का कबड्डी खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वीडियो में देखा जा सकता है कि इस उम्र में भी राजवीर सिंह मैदान में पूरी ऊर्जा के साथ कबड्डी खेल रहे हैं और खिलाड़ियों को आउट कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है और एटा की सदर तहसील स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम का है।
सोशल मीडिया पर लोग पूर्व सांसद राजवीर सिंह की फिटनेस और खेल भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं।फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
