निर्माणाधीन मकान में गोवंश का मांस मिलने पर पुलिस ने की कार्यवाही ,आरोपी सलमान गिरफ्तार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

निर्माणाधीन मकान में गोवंश का मांस मिलने पर पुलिस ने की कार्यवाही ,आरोपी सलमान गिरफ्तार कर रासुका की कार्रवाई ,घटना का मास्टरमाइंड आरोपी इमरान फरार…

धार जिले की धरमपुरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए.. गोवंश के मांस के अवशेष मिलने के मामले में.. आरोपी सलमान पिता अकबर निवासी धरमपुरी को गिरफ्तारी कर ली है, वहीं आरोपी सलमान के खिलाफ एन.एस.ए की भी कार्रवाई करी है, इस मामले में मास्टरमाइंड आरोपी इमरान पिता खिजर उर्फ बब्बू खा फरार है…. इस मामले में जानकारी देते हुए.. धरमपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि.. आरोपी इमरान के कहने पर आरोपी सलमान ने…. सगीर खान निवासी धरमपुरी के निर्माणाधीन मकान में गौवंश का मांस रखा था…. दरअसल आरोपी इमरान और सगीर खान की…धरमपुरी थाना अंतर्गत ग्राम कालिबावड़ी में स्थित बियाबानी दरगाह कि उर्स कमेटी के आधिपत्य को लेकर रंजिश चल रही थी….बताया जा रहा हैं कि, आरोपी इमरान मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड से बियाबानी दरगाह का अध्यक्ष बन कर आया था और सगीर व उनके साथियों ने आपत्ति लगाई थी कि इमरान ने वक्फ बोर्ड में दिए शपथ पत्र में अपने अपराध छुपा कर धोखा धडी से कमेटी बनाई हैं, इसी बात से नाराज आरोपी इमरान ने सगीर खान को फसाने की साजिश रची और आरोपी सलमान को सगीर खान के मकान में…गोवंश के मांस के अवशेष रखने को कहा…. जिस पर आरोपी सलमान ने सगीर खान के निर्माणाधीन मकान में गोवंश के मांस के अवशेष रखे…..

 

आपको बता दे कि 28 मार्च 2025 को … मुखबिर से.. मनावर एस.डी.ओ. पी अनु बेनीवाल को धरमपुरी के मेव मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान में गोवंश के वध की सूचना मिली थी… जिस पर मनावर एस.डी.ओ.पी धरमपुरी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची थी और उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए… सगीर खान के मकान से गोवंश मांस के अवशेष जप्त करे और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी थी… इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए… आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया और थाने से न्यायालय तक पैदल ले जाया गया, वही घटना का मास्टरमाइंड आरोपी इमरान की गिरफ्तारी के लीये पुलिस छापे मार कार्रवाई कर रही है…

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें