गोंडा में शॉर्ट सर्किट से वेल्डिंग मशीन में लगी आग, बाजार में आग लगने से हड़कंप…*
गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर बाजार में सोमवार दोपहर एक दुकान में रखी वेल्डिंग मशीन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बिल्डिंग करते समय शॉर्ट सर्किट होते ही वेल्डिंग मशीन में चिंगारी उठी वैसे ही दुकानदार ने तत्काल जलती हुई मशीन को दुकान से बाहर फेंक दिया। सड़क पर गिरते ही मशीन से निकला तेल फैल गया इससे आग और तेज हो गई। बाजार में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए बालू और मिट्टी डालकर आग पर काबू पा लिया। इस घटना से सड़क के एक हिस्से पर आवागमन बाधित हुआ। राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकानदार को आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
