*हरदोई तालाब की जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर बिक्री किये जाने का मामला सामने आया है*
हरदोई की शहरी ग्राम सभा बेहटा चांद के अटल कालोनी में बड़े पैनामे पे हुये भ्रष्टाचार की जांच शुरू.
लोकायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा तालाब की खोज जारी
आखिर पड़ गया फीता नपने लगी जमीन निकालो कहां गया तालाब की.
जब हमारी टीम मौके पे पहुंची तों यहाँ पर मौजूद SDM सादर, तहसीलदार , कानूनगो और लेखपाल फीता डलवा रहे थे जैसे ही SDM साहब मीडिया को देखा तों वहां से तुरंत अपनी गाड़ी मे बैठ कर निकल लिये, जब मैंने तहसीलदार से बात करने की कोशिस की तों साहब बात करने से बचते नजर आये.
शिकायतकर्ता अशोक पाल की शिकायत पर उन्नाव प्रशासन को सौंपी गई हैं जांच
तीन दिन में सम्पूर्ण जमीन की नाप कर तालाब की जमीन को निकाल कर सुरक्षित किया जाना हैं
शिकायत कर्ता अशोक पाल की मानें तो तालाब की जमीन पर भू माफियाओं ने प्लाटिंग कर प्लाट बेच दिए हैं
लगभग 9 बीघे का था तालाब जिसे भू माफियाओं ने प्लाटिंग कर बेच दिया
शहर से चंद कदमों की दूरी वाले गांव में भू माफियाओं के द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से की गई हैं प्लाटिंग
इतने बड़े भ्रष्टाचार में लिप्त भू माफियाओं पर आखिर कार्रवाई करने से क्यों बचता हैं जिला प्रशासन
एक तरफ योगी सरकार भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात करती हैं
वहीं जिला प्रशासन इन भू माफियाओं पर क्यों हैं महेरबान
