जिलाधिकारी ने जनपद की 298 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया घोषित….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

जिलाधिकारी ने जनपद की 298 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया घोषित
जौनपुर राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुल 1,734 ग्राम पंचायतों में से 298 ग्राम पंचायतों को जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने टीबी मुक्त घोषित किया
इनमें रामपुर ब्लाक से 25, बरसठी से 32, बक्शा से 14, धर्मापुर से 13, डोभी से 10, जलालपुर से 20, करंजाकला से 27, केराकत से 17, मछलीशहर से 16, महराजगंज से 15, मड़ियाहूं से 16, मुफ्तीगंज से चार, रामनगर से 20, सिकरारा से 12, सिरकोनी से 20, सोंधी से 12, सुइथाकला से 10 और सुजानगंज से 15 ग्राम पंचायतें वर्ष 2024 में टीबी मुक्त घोषित की गईं हैं।
*बाइट जिलाधिकारी जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र सिंह*

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें