ऊर्जांचल मे महावीरी झंडा जुलूस मे श्रद्धालुओं का उमडा जनसैलाब…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऊर्जांचल मे महावीरी झंडा जुलूस मे श्रद्धालुओं का उमडा जनसैलाब

अनपरा में मंगलवार को भव्य तरिके से महावीरी झंडा जुलूस शोभायात्रा गाजे- बाजे व डीजे की धुन पर निकाला गया जिसमें 5 से 10 हजार श्रद्धालु शामिल हुए। ऊर्जांचल में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी महावीरी झंडा जुलूस शोभायात्रा को लेकर श्रद्धालुओं मे खासा उत्साह देखने को मिले। मंगलवार सुबह से ही समिति के लोग श्रद्धालुओं संग महावीरी झंडा जुलूस को लेकर तैयारियां कर रहे थे। इस दौरान सोमवार से ही पुरे क्षेत्र राममय व भगवा झंडो से पटा रहा। मुख्य झांकी अनपरा बाजार सोनारी गली दुर्गा मंदिर से निकली। इसके बाद, डिबुलगंज, काशीमोड, औडीमोड, अनपरा, गरबंधा, ककरी, परासी, रेणुसागर, सहित दर्जनों स्थानो से झांकियां लेकर भक्त पहुचे। दोपहर बाद निकली शोभायात्रा का एक – एक कर मिलन हुआ। झांकियों के साथ डीजे के भक्ति गीतो पर श्रद्धालु जमकर थिरकते रहे। होली खेले मसाने मे महादेव के रुप में कलाकार ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। राधा- रानी व कृष्ण रुपी कलाकारों संग सेल्फी लेने के साथ नवयुवतियों ने जमकर सेल्फी लिया। शोभायात्रा अनपरा बाजार, अनपरा कालोनी, काशीमोड, औडीमोड, ककरी, परासी, कोलगेट, रेणुसागर से होते हुए दुर्गा मंदिर पर सभी झांकियो सहित मुख्य ध्वज को स्थापित किया गया। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षाव्यवस्था चाक – चौबंद रहा समिति के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव,नवीन पांडेय , वीरेन्द्र वर्मा,रवि शाह,सुमीत मित्तल,राजीव शाह,सुमीत गोयल,मुकेश चौरिसिया,जगदीश बैसवार, नितेश सिंह, पिन्टू वर्मा, राजेश गुप्ता, दीपक सिंह, रविजीत सिंह कंग, शहजाद अली व महावीरी विशाल महाशोभायात्रा के महिला मण्डल संघटन की अध्यक्ष उषा गर्ग कोषाध्यक्ष ममता गोयल,महामंत्री गीता दास,शिल्पी गुप्ता,इंदु सिंह,सरोज गर्ग,चंदा झा तमाम महिलाए,बच्चे मौजूद रहे।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें