एएनटीएफ आगरा एवं कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्कर पकड़ा
मथुरा। शहर कोतवाली की चौकी कृष्णा नगर पुलिस और एनटीएफ आगरा की टीम ने हेरोइन और स्मैक की सप्लाई लेकर दिल्ली जाते तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 1.62 किलो हीरोइन और 469 ग्राम स्मैक बरामद की है। एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि आगरा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम को सूचना मिली कि मथुरा से बड़ी मात्रा में हीरोइन और इसमें लेकर तस्कर जाने वाला है टीम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर से संपर्क किया कोतवाल और कृष्णा नगर चौकी प्रभारी ने टीम के साथ मिलकर तस्कर की सुराग रसी शुरू कर दी। चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि तस्कर नए बस स्टैंड के सामने माल गोदाम रोड पर खड़ा हुआ है सूचना पर एएनटीएफ और कृष्णा नगर पुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि उसके कब्जे से 1.62 किलो हेरोइन 469 ग्राम स्मैक एवं 1755 रुपए और मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में मूल रूप से बिहार के थाना जमुई स्थित गांव दौलतपुर एवं हाल में दिल्ली के नरेला निवासी शख्स ने अपना नाम ग्यास अंसारी बताया।
