चाऊमीन-मोमोज के ठेले पर सिलेंडर ब्लास्ट, तीन लोग झुलसे,दो की हालत गंभीर
बरेली जनपद के मीरगंज क्षेत्र में जहां सिरौली चौराहा के पास एक चाऊमीन और मोमोज के ठेले पर बड़ा हादसा हो गया। घरेलू सिलेंडर में आग लगने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फौरन पुलिस को खबर दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वही घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
