जमीन की पैमाइश ना होने से नाराज महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, तहसील की छत पर चढ़कर दीवार पर बैठकर आत्महत्या की चेतावनी…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमीन की पैमाइश ना होने से नाराज महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, तहसील की छत पर चढ़कर दीवार पर बैठकर आत्महत्या की चेतावनी…

खबर गोंडा से है तरबगंज तहसील परिसर में आज दोपहर अचानक हड़कंप मच गया। जब जमीन की पैमाइश होने से नाराज होकर हरिवंशपुर गांव की रहने वाली प्राणपता नाम की महिला तहसील के छत पर चढ़ गई। तहसील के छत पर चढ़कर दीवाल पर बैठकर महिला आत्महत्या करने की धमकी देकर हाई वोल्टेज ड्रामा करना शुरू कर दिया।

महिला की तहसील छत पर चढ़कर हंगामा और ड्रामा की जानकारी मिलते ही मौके पर तरबगंज एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना मौके पहुंचे। जहां उन्होंने घंटे कड़ी मशक्कत करके महिला को किसी तरीके से आश्वासन देकर के नीचे उतारा है। दरअसल महिला ने गांव के ही रहने वाले राम मूरत के जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके खेती कर रही थी। राम मूरत द्वारा तरबगंज तहसील में एसडीएम कोर्ट पर धारा 24 के तहत वाद दायर किया गया था। एसडीएम कोर्ट द्वारा धारा 24 के तहत जमीन की पैमाइश करके मेढ़ बंदी और किलाबंदी करवाने का आदेश दिया गया था। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर राजस्व निरीक्षक जावेद राजस्व कर्मियों के साथ आदेश का पालन करने के लिए गए हुए थे। जहां उन्होंने पैमाइश करके जमीन की किलाबंदी और मेढ़ बंदी कराई है जिससे नाराज होकर के महिला तरबगंज तहसील के छत पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया है। अनावश्यक रूप से तहसील प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बनाने का एक तरीके से प्राणपता नाम की महिला द्वारा प्रयास किया गया और घंटे तक तहसील का कार्य भी बाधित रहा।

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें