एथेनॉल से भरे ट्रक लूटने वाले गिरोह का खुलासा…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एथेनॉल से भरे ट्रक लूटने वाले गिरोह का खुलासा

लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में एथेनॉल से भरे ट्रक की लूट मामले में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों दिनाँक 22/03/2025 की रात्रि में बीकेटी के किसान पथ पर आधी रात एथेनॉल से भरा टैंकर असलहे की नोक पर लूट ले गए थे बदमाश। शाहजहांपुर से लखनऊ डीपो जा रहे टैंकर में लगभग 30 लाख कि भरी थी एथेनॉल।
एथेनॉल टैंकर में जीपीएस लगा होने से पुलिस ने दुबग्गा थाना क्षेत्र से किया था बरामद। एथेनॉल लूट कांड में चार बदमाश थे शामिल पुलिस ने समूचे गैंग से 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार।

मुख्य दो अभियुक्तो के खिलाफ 5 अपराधिक इतिहास है। रंजीत अवस्थी के ऊपर जनपद बहराइच में मुकदमा पंजीकृत है। और अभय सिंह के ऊपर जनपद उन्नाव के थाना हसनगंज में 2023 और 2024 में मुकदमा पंचीकृत है। तीसरा अभियुक्त मोनू सिंह जो की जनपद लखीमपुर खीरी का जिसके पास से 1प्रेस कार्ड भी बरामद हुआ है।

लूट में उपयोग की गई नई अर्टिगा कार (बिना नंबर प्लेट) एक मारुति कार अधिवक्ता उच्च न्यायालय लिखी हुई। साथ में 12 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, हजारों लीटर इथनॉल से भरे ड्रम भी किये बरामद।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें