ससुराल में पति ने नहीं किया नाश्ता तो नहर में कूदकर गर्भवती महिला ने दी जान….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इटावा बसरेहर ससुराल में पति ने नहीं किया नाश्ता तो नहर में कूदकर गर्भवती महिला ने दी जान

इटावा बसरेहर थाना क्षेत्र की लोहिया नहर पुल से महिला ने बाइक से नहर में लगाई छलांग चार साल पहले हुई थी शादी, चार महीने की गर्भवती खुशबू बसरेहर थाना महिला की कर रहा है तलाश चार दिन बाद महिला का नहर में शव मिला

बसरेहर थाना क्षेत्र से निकलने वाले इटावा बरेली हाईवे पर लोहिया गंग नहर के पुल पर करीब 10 बजे पति के साथ जा रही गर्भवती महिला ने बाइक से नहर में छलांग लगा दी, सूचना पर पहुंची पुलिस नहर में डूबी महिला की तलाश कर रही है थाना क्षेत्र के लोहिया नहर पुल पर उस समय हंगामा कट गया जब 25 वर्षीय खुशबू पत्नी शिवम निवासी उमरैन थाना एरवाकटरा ने बाइक से नहर पुल से पानी में छलांग लगा दी मौके पर मौजूद लोगों ने जब तक समय तक पानी के तेज बहाव में महिला डूब चुकी थी और लापता हो गई ,घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस महिला को ढूंढने का प्रयास कर रही है खुशबू के पति शिवम ने बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पहले हुई थी और उसकी पत्नी की 4 महीने की गर्भवती भी थी वह अपने मायके थाना फ्रेंड्स कॉलोनी शांति कॉलोनी में करीबन 2 महीने पहले मौसी की लड़के की शादी में आई थी और तभी से वह मायके में ही रह रही थी, जिस पर मैं उसे लेने के लिए बाइक से बुधवार की शाम आया था और गुरुवार को सुबह जब मैं उसे अपने साथ घर ले जाने लगा तो उसकी मां ने कुछ दिन और रुकने की बात कही जिसपर वह नाराज हो गया जिसके बाद उसकी सास ने नाश्ता कर जाने की बात कही पर गुस्से में नाश्ता नहीं किया और बाइक पर खुशबू को लेकर अपने घर उमरैन के लिए निकल आया तभी रास्ते में लोहिया नहर पुल पर गुस्से के चलते मेरी पत्नी ने नहर के पानी में छलांग लगा दी जब तक मैं जबतक कुछ समझ पाता तब तक वह पानी में डूब कर लापता हो चुकी थी, वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी बसरेहर थाना पुलिस 3 दिन तक महिला की खोज में नहर में गोताखोरों द्वारा करते रहे लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला आज सुबह करीब 10 बजे लोहिया गांव के समीप मंदिर के सामने महिला के शव को तैरते हुए ग्रामीणों ने देखा तो उसकी सूचना बसरेहर थाना प्रभारी को दी मौके पर पहुंचे प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ वजीरपुर गांव के सामने मृतक महिला का शव किया बरामद शव का पंचनामा भर इटावा पीएम के लिए भेज दिया

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें