ट्रक और कार की टक्कर के बाद जमकर हुई मारपीट और ट्रक में तोड़फोड़, वीडियो वायरल
बरेली जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। मामला तब शुरू हुआ जब एक ट्रक की साइड कार से टकरा गई। गुस्साए कार सवारों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई की और ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद ट्रक चालक ने अपने साथियों को बुलाया, जिन्होंने कार सवारों पर हमला कर उनकी भी पिटाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक, गिरधरपुर गांव के कुछ युवक कार से बहेड़ी घूमने गए थे। वापसी के दौरान उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। कार सवारों ने ट्रक का पीछा किया और आगे कार लगाकर चालक को पीटना शुरू कर दिया। साथ ही ट्रक में तोड़फोड़ भी की। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पे मामले की जांच रही है।








