ऑपरेशन लंगड़ा – चार गिरफ्तार
यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है! इसी के तहत फिरोजाबाद पुलिस को बड़ी सफलता उस समय मिली , जब हथियारों की तस्करी करने जा रहे चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया! गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं! घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है!
थाना रसूलपुर पुलिस लंबे अरसे से असलाह तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है ! तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोती नगर से मोड़ा की तरफ स्थित ईट भट्टे पर कुछ संदिग्ध असलाह तस्करी की योजना बना रहे है ! सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब संदिग्धों की घेराबंदी की तो संदिग्धों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर शुरू कर दी ! जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी! जबकि तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने दौड़कर गिरफ्तार कर लिया! पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल 32 बोर , इसके अलावा दो तमंचे 315 बोर, साथ ही भारी मात्रा में जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं!
