कानपुर के बीते दिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के द्वारा दीप प्रज्वलित कर बिठूर महोत्स्व का शुभारम्भ किया गया था,,,,जिसके बाद महोत्स्व में अनेकों धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने बिठूर महोत्स्व में आये हुए दर्शकों का मन मोह लिया था,,,,महोत्सव के दूसरे दिन शाम 4बजे स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति की गईं,,,,उसके बाद शाम 6बजे से रामायण दृश्य प्रस्तुत किये गये,,,,जिसे देख कर आये हुए दर्शक भाव विभोर हो उठे,,,,जिसके उपरांत रात 8बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,,,,कवियों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया,,,,बिठूर महोत्सव में 1857की क्रांति की झलकियां प्रस्तुत की गईं जिसे देख कर लोगों ने बिठूर के इतिहास को समझा
