पुलिस में चयनित 26 मेधावियों का सम्मान, ग्रामीण क्षेत्रों से निकलीं प्रतिभाएं, ASP बोले-मैं भी 4 नौकरी छोड़कर पुलिस में आया…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

पुलिस में चयनित 26 मेधावियों का सम्मान, ग्रामीण क्षेत्रों से निकलीं प्रतिभाएं, ASP बोले-मैं भी 4 नौकरी छोड़कर पुलिस में आया….*

गोंडा जिले में आज ग्रामीण इलाकों से यूपी पुलिस भर्ती में चयनित हुए साधारण परिवार के बच्चों के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिवा कंपटीशन हब में किया गया था। जहां यूपी पुलिस में चयनित 26 मेधावी युवाओं को सम्मानित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत और शिक्षक अजय पाठक ने इन युवाओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान किए। सभी चयनित युवा ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। आर्थिक कमजोरी के कारण ये महंगी कोचिंग नहीं ले सकते थे। शिक्षक अजय पाठक ने इन्हें निःशुल्क शिक्षा प्रदान की, जिसका परिणाम यह सफलता रही।
एएसपी मनोज कुमार रावत ने अपने संबोधन में बताया कि उन्होंने खुद चार नौकरियां छोड़कर पुलिस सेवा चुनी। उन्होंने नवचयनित पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी 24 घंटे की होती है और हर विषम परिस्थिति के लिए तैयार रहना होता है।
एएसपी पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि जल्द ही इन युवाओं की ट्रेनिंग शुरू होगी। उन्होंने सभी को ट्रेनिंग को गंभीरता से लेने और सीखी गई बातों को व्यवहार में लाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय और अपराधियों को सजा दिलाना ही पुलिस का मुख्य उद्देश्य है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें