हमीरपुर मे शनिवार की दोपहर पिता का इलाज कराने जिला अस्पताल किशोर को नंबर आने का पूछने पर गार्ड के पद पर तैनात रिटायर्ड फौजी ने हाथ मरोड़कर थप्पड़ जड़ दिया। पीड़ित ने सीएमएस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।जिला अस्पताल में आए दिन मरीजों और तीमारदारों के साथ बत्तमीजी की घटनाएं आम बात हो गईं है।बता दें कि जिला अस्पताल में कुछ माह पहले ही रिटायर्ड फौजीयो को गार्ड के पद पर तैनात किया गया था।शनिवार को मुख्यालय के रमेड़ी मुहाल निवासी सौरभ अपने पिता सुरेंद्र के पेट में दर्द होने के चलते जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा था।जैसे ही किशोर सौरभ ने गार्ड से अपना नंबर आने का पूछा तो तिलमिलाए गार्ड ने किशोर का हाथ मरोड़कर थप्पड़ जड़ दिया। जिससे किशोर घबरा गया। वहीं किशोर व उसके पिता ने सीएमएस से घटना की जानकारी देकर उक्त गार्ड के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। वहीं मरीजों ने बताया कि आए दिन ये गार्ड किसी ना किसी के साथ बत्तमीजी करते रहते है।
