डबल मर्डर का खुलासा
हत्याकांड के दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार
गाजीपुर। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र बारह घंटे के भीतर हत्यारोपी दो युवकों को दौराने मुठभेड़ घायलावस्था में असलहे संग गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि कल खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में दोपहर को दो युवकों के शव पाये गये थे। मृत युवकों की पहचान अमन चौहान (20 वर्ष) पुत्र प्रकाश चौहान तथा अनुराग सिंह उर्फ भोनू (22 वर्ष) पुत्र संजय सिंह निवासीगण चिलौना कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर के रुप में की गयी। पुलिस ने इस हत्याकांड के पर्दाफाश हेतु कई टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की थी।
इस डबल मर्डर केस में लगी थाना खानपुर व थाना सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम व स्वाट /सर्विलांस टीम द्वारा उचौरी डबल मर्डर के दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार करने में सफल रही पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से दो देशी तमंचा .315 बोर ,दो जिन्दा कारतूस .315 बोर व दो खोखा कारतूस .315 बोर भी बरामद कर लिया।
थाना खानपुर पुलिस द्वारा रामपुर क्रासिंग पर मय टीम चेकिंग की जाने लगी। उसी दौरान अनौनी की तरफ से मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति बैठे हुए आते दिखे, जब उन्हें रोकने का इशारा किया गया तो वे मोटरसाइकिल पुलिस फ़ोर्स के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करते हुए सैदपुर की तरफ भागने लगे। थाना खानपुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक सैदपुर को सूचित करते हुए उनका पीछा किया गया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय टीम द्वारा बदमाशों को औड़िहार की तरफ से आगे बढ़ते हुए घेरने का प्रयास किया गया तो बदमाश पुनः बाइक मोड़कर सिधौना की तरफ भागने लगे।
