औरंगजेब को लेकर देश मे चल रहे बहस पर सलेमपुर से सपा सांसद रामशंकर राजभर का बड़ा बयान
ख़बर यू पी के बलिया में औरंगजेब को लेकर देश मे चल रहे बहस के सवाल पर बलिया में सलेमपुर से सपा सांसद रामशंकर राजभर का बड़ा बयान कहा- राजतंत्र का राजा औरंगजेब देश का सबसे पहला आतंकवादी था । तो वही सपा सांसद न बीजेपी पर बोला बड़ा हमला कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्यारा लोकतंत्र का सबसे पहला आक्रांता महात्मा गांधी के हत्यारे के विचारधारा आज सत्ता चला रही है।
बलिया के कलक्ट्रेट सभागार में दिषा की बैठक में शामिल होने आए रमाशंकर राजभर ने साध्वी निरंजना ज्योति पर उनके ही पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा भ्रस्टाचार के लगाए गए आरोप पर कहा साधु और सन्यासी कभी धन अर्जित नही करता लेकिन एक नया ट्रेंड शुरु हो गया है सन्यासी और साध्वी भगवान को धोखा दे रहे है ये कहते है हम भगवान के स्क़ब्से नजदीक वाले पुजारी है लेकिन ये अकूत संम्पत्ति खड़ा करने में लगे है सपा की सरकार आई तो अखोलेश यादव इसकी जाँच कराएंगे।
