बुजुर्ग मजदूर की गला रेतकर हत्या
बागपत में बुजुर्ग मजदूर की गला रेतकर हत्या की वारदात सामने आई है।ईश्वर नाम के श्रमिक का शव गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला है।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल घटना सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बसौद गांव में सामने आई है। जहां 65 वर्षीय ईश्वर नाम के मजदूर का शव जंगल में गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला है।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया है।मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता रामवीर घर से मजदूरी के लिए गए थे ।जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचे और उनका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला है।
