फिरोजाबाद ब्रेकिंग
वसूली अभियान के तहत कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी, दुकान और कारखाना सील
चार लाख से अधिक बकाया पर कोचिंग संस्थान, छह लाख से अधिक बकाया पर कारखाना सील
फिरोजाबाद नगर आयुक्त के निर्देश पर चलाए गए विशेष वसूली अभियान में इस्लाम गंज स्थित एक कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी, दुकान और इंडस्ट्रियल एरिया ढोलपुरा में एक कारखाने को सील किया गया। कोचिंग सेंटर पर चार लाख और कारखाने पर छह लाख से अधिक का गृहकर-जलकऱ बकाया था।
अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त निहालचंद, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, कर संग्रहकर्ता छकौड़ी लाल, कर अधीक्षक सुदेश यादव और ईटीएफ टीम मौजूद रही। नगर निगम ने बकायेदारों से अपील की है कि 31 मार्च 2025 तक गृहकर-जलकऱ जमा करें, अन्यथा 12% अतिरिक्त ब्याज देय होगा और 10% की छूट का लाभ नहीं मिलेगा।
