बरेली बारादरी पुलिस ने 2 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 4 छिनैती के मोबाइल फोन और प्रयुक्त में मोटरसाइकिल की बरामद
एंकर
जनपद बरेली के बारादरी पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर रात्रि में मोटर साइकिल से शहर क्षेत्र में घूमकर मोबाइल की छिनैती करने वाले 2 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1 मोबाइल फोन अन्य स्थानो से लूटे गये 3 मोबाइल फोन,छिनैती में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की है वही बारादरी पुलिस के गहनता से पूछताछ करने पर
अभियुक्तों ने बताया कि शाम के समय सुनसान स्थानो पर मोबाइल लेकर बात कर रहे या टहल रहे व्यक्तियो पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर भाग जाते है, ऐसा करते समय सबसे पहले उस स्थान का दोनो लोग जाकर रैकी करते है सीसीटीवी कैमरा न लगा हो या पुलिस की मोबाइल टीम न हो तब इस घटना को अंजाम देते थे वहीं पुलिस ने पूर्व में भी अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया इन अभियुक्तो पर थाना सुभाषनगर में कई घटनाए की गयी थी, जिसमें वर्ष 2024 में अभि0 सागर थाना सुभाषनगर से मोबाइल लूट में जेल भी गया था अब इनका कार्य क्षेत्र कोतवाली , प्रेमनगर व बारादरी व इज्जतनगर था बरामद फोन को बेचने के लिए पीलीभीत जाने वाले थे कि पकडे गये थे वहीं दोनों अभियुक्तों के खिलाफ बारादरी पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है
