कोर्ट मैरिज से नाराज युवती के परिजन, जबरन युवती को गाड़ी में डालकर फरार
गढ़ कोतवाली क्षेत्र में लड़की के कोर्ट मैरिज करने से नाराज चलते परिजन कोर्ट में बयान दर्ज करने जा रही लड़की को जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज कर ली थी और व अपने बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट जा रहे थे. तभी इसकी सूचना लड़की के परिजनों को मिल गई. मौके पर पहुंचे लड़की के परिजनों ने युवक के साथ मारपीट कर लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाया और लेकर फरार हो गए. वहीं गढ़ कोतवाली पुलिस के मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायल को मेडिकल के लिए भेजा है।
