अपहरण का आरोपी,पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस को उसे समय बड़ी सफलता मिली जब अपहरण के आरोपी को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया !आरोपी के पैर में गोली लगी है !जबकि उसके साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले ! आरोपी के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल अभेद्य तमंचा और कारतूस बरामद की है
घटनाक्रम के अनुसार , एक युवती को राजा उर्फ रोनक द्वारा अपने साथियों के साथ जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया गया, पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए तीन टीमों को लगाया ! फरिहा पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी राजा तिवारी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में फरिहा रखावली रोड़ पर घूम रहा है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फरिहा रखावली रोड़ पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया । चैकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने लगे जिससे हडबडाहट में मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी । पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख व आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी! जवाबी फायरिंग में एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।
