भगवान शिव के शिवलिंग और नंदी महाराज को उठा ले गया नगर पालिका का बुलडोजर, हिंदू संगठनों में आक्रोश…. रिपोर्टर-शुभम त्रिपाठी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झांसी की समथर नगर पालिका की एक अनोखी कार्यवाही से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया, अभी तक आपने बुलडोजर को लोगों के घरों और जमीन कब्जा मुक्त कराने में गरजते देखा होगा, लेकिन नगर पालिका समथर का बुलडोजर भगवान भोलेनाथ के ऊपर भी गरज पड़ा,

https://www.facebook.com/share/v/1C71Rueu3f/?mibextid=qi2Omg

इसके बाद नगर पालिका समथर का बुलडोजर भगवान शिव के शिवलिंग और नंदी महाराज की मूर्ति को बुलडोजर अपनी सूड़ में दबाकर ले गया, हालांकि इस पूरे दृश्य के दौरान नगर के लोगों में कई सवाल थे तो कुछ लोग चटकारे लेते नजर आए, बोले लग रहा है कि भगवान शिव की पिंडी और नंदी महाराज को गणेश जी के सूड़ में दबाकर ले जाया जा रहा है, फिलहाल यह सब देख विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में रोष है, और नगर पालिका द्वारा की गई कार्रवाई का हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है, मामला समथर नगर पालिका के चौपड़ बाजार का है, जहां शारदा देवी के घर के बगल में कुछ जमीन थी, जिस पर प्राचीन कुआं और मंदिर होने का दावा किया जा रहा है, हालांकि शारदा देवी ने कहा कि वह उनके पूर्वजों की जमीन है, हालांकि कुछ ही समय पहले उन्होंने भोलेनाथ के शिवलिंग और नंदी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा कर दी थी, लेकिन यह खबर जैसे ही नगर पालिका के अधिकारियों को पता लगी तो वह बौखला गए, और नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मचारियों के साथ खाकी वाले साहब के अमले को लेकर मौके पर जा पहुंचे और बुलडोजर से शिवलिंग को उठाकर ले गए, हालांकि शिवलिंग को उठाने के दौरान शिवलिंग क्षतिग्रस्त हो गया,

शिवलिंग की क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलते ही बजरंग दल एवम विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर विरोध किया, इस दौरान नगर के संतों ने भी नगर पालिका द्वारा की गई कार्यवाही पर आक्रोश जताया है, उन्होंने कहा कि शिवलिंग क्षतिग्रस्त हुआ है फिलहाल इस करवाई पर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया, बजरंग दल के सहसंयोजक पारस व्यास ने कहा कि इसी नगर पालिका में 3 महीने पहले भी एक मंदिर को कब्जा मुक्त करने की शिकायत की थी, जिसका अधिकारियों ने जल्द कब्जा मुक्त कराने का दावा किया था, लेकिन उसको तो मुक्त नहीं कराया गया, लेकिन भगवान शिव को जरूर आज दूसरी जगह से हटाकर क्षतिग्रस्त कर दिया है, फिलहाल नगर पालिका की कार्यवाही सवालों के घेरे में है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें