झांसी में संदिग्ध मौत, युवक का वीडियो वायरल, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील के झांकरी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से सनसनी फैल गई है। महरौनी निवासी 25 वर्षीय बालकराम ने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से कुछ ही देर पहले बालकराम ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि पत्नी सुधा उसकी परवाह नहीं करती और ससुराल वाले उसे मारने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो में बालकराम की आवाज से उसकी बेबसी और डर साफ झलक रहा था, कुछ देर बाद ही बालकराम का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि बालकराम की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बालकराम के वायरल वीडियो ने पूरे मामले को संदेह के घेरे में ला दिया है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

वाइट = मृतक बालकराम के पिता

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें